बीकानेर, 27 जून। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की परफॉर्मेंस अग्रणी रहे यह सुनिश्चित हो। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं उनके विरुद्ध चार्जशीट प्रस्तुत की जाए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए भगवती प्रसाद ने कहा कि इन योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से आम आदमी लाभान्वित होता है अतः संवेदनशील होकर कार्य करें। भगवती प्रसाद कलाल ने जनाधार कार्ड में पंजीकरण बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, छतरगढ़ में कालेज भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि चालू सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाए।
विस्तृत कार्ययोजना के साथ भिजवाएं प्रस्ताव
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन बजट घोषणाओं के प्रस्ताव तैयार कर राज्य स्तर पर भिजवाए जाने हैं उनमें विस्तृत फिजीबिलिटी रिपोर्ट साथ में भेजी जाए। खाजूवाला में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि बजट घोषणाओं के अनुरूप जिले में 27 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष कार्यरत हैं। जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, जनाधार कार्ड, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल,योग नैचुरोपैथी के एकीकृत कालेज, प्रस्तावित पेयजल परियोजना सहित विभिन्न बजट घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।