बीकानेर, 1 जुलाई। जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को के विभिन्न प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सामने नाला कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस नाले को कवर किए जाने के बाद इसका उपयोग वेडिंग जोन के रूप में किया जा सकेगा।
जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज सर्किल का निरीक्षण किया और कहा कि सर्किल सौंदर्यकरण से जुड़े सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा पहले चरण में सौंदर्यकरण के लिए 14 सर्किल लिए गए हैं, चरणबद्ध तरीके से 30 सर्किल्स का नवीनीकरण किया जाएगा। इसमें यातायात नॉर्म्स का भी ध्यान रखा जाएगा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर कार्य प्रगति का बोर्ड लगाएं तथा इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए।
रूरल हाट व फर्नीचर मार्केट के लिए चिन्हित भूमि का किया अवलोकन
जिला कलक्टर ने घड़सीसर के पास स्थित न्यास की भूमि पर रूरल हाट बनाने के लिए चिन्हित जमीन का मौका मुआयना किया। इसके साथ ही शिबवाडी में फर्नीचर मार्केट (विश्वकर्मा योजना) के लिए चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने इन योजनाओं से जुड़े कार्य कार्य जल्दी प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में साफ सफाई और केईएम रोड और डाक बंगले के दोनों तरफ एक तरफा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित और अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित विभिन्न तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।