श्रीडूंगरगढ़ संगीतमय भव्य श्रीमद् भागवत कथा व नानी भाई का मायरा करणी भवन ग्राउंड मोमासार बास में आयोजित किया जाएगा।
29 जुलाई शुक्रवार से शुरू होने वाली भागवत कथा 4 अगस्त तक चलेगी और नानी बाई का मायरा 30 जुलाई को सायं काल में चालू होगा जो 3 अगस्त तक चलेगा।
श्रीमद् भागवत कथा का समय दोपहर 1:30 से 6:00 तक का रहेगा।
श्रीमद् भागवत कथा रामस्नेही संत श्री मोहनराम जी महाराज के मुखारविंद से होगी।
श्री नानी बाई का मायरा जिसका समय सायं काल से 7: 30 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा नानी बाई का मायरा सुश्री आरती रांकावत के मुखारविंद से होगा ।
कार्यक्रम के आयोजन करता मोसूण परिवार श्रीडूंगरगढ़ से है।