Bikaner Live

मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारियों की बैठक सम्पन्न
वोटर आई डी-आधार लिंकेज जानकारी घर-घर पहुंचाने का संकल्प
soni


मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारियों की बैठक सम्पन्न
वोटर आई डी-आधार लिंकेज जानकारी घर-घर पहुंचाने का संकल्प
……
श्री डूंगरगढ़, 17 अगस्त 2022
……
श्री डूंगरगढ़ उपखण्ड परिक्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारियों की बैठक पंचायत समिति सभागार में बुधवार को सम्प्पन हुई।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करने सम्बन्धी निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को प्रेरित की अपील की।
राज्य निर्वाचन प्रशिक्षक डॉ राधाकिशन सोनी ने आधार लिंकिंग के फायदे, तरीके, मतदाता पंजीकरण की अर्हता तिथियां, नए एवं संशोधित प्रपत्रों की जानकारी दी। उन्होंने साक्षरता क्लब की गतिविधियों तथा मतदाता जागरूकता के बारे में बताया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वरराम गरुवा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है। आधार लिंकिंग से मतदाता सूचियों में विशिष्टियों का शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण होगा। हम सभी को सामूहिक प्रयास करके इस कार्य को 31 अगस्त तक पूर्ण करना है। बीएलओ घर-घर सम्पर्क कर रहे हैं। शालाओं में ब्रांड एम्बेसडर, मतदाता प्रहरी एवं वोटर मित्र, एन एसएस कार्यक्रताओं के माध्यम से आधार लिंकिंग को गति देने के प्रयास करें। प्रतिदिन सभी
ईएलसी लीड ईएलसी को तथा लीड ईएलसी ईआरओ कार्यालय को निर्धारित समय पर सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षक डॉ मनीष कुमार सैनी ने वोटर हेल्प लाइन ऐप्प से आधार लिंकिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी।
उपखण्ड अधिकारी ने जिन शालाओं में बीएलओ एवं सुपरवाइजर एवं मंत्रालयिक कार्मिक ईएलसी प्रभारी हैं, को बदलकर शिक्षकों को प्रभारी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एल एल एम टी मनोज डोई, अर्जुन सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश लीड ईएलसी प्रभारी श्रवण राम मोटसरा तथा 67 में से 58 ईएलसी प्रभारी उपस्थित रहे। अनुपस्थित प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को निर्देशित किया गया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!