Bikaner Live

‘पुकार’ अभियान से तैयार हो रहा बड़े बदलावों का आधार : जिला कलेक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित…..
soni

बीकानेर, 21 अक्टूबर। जिला स्तर पर 6 अप्रैल से शुरू हुए नवाचार ‘पुकार’ अभियान के बेहतरीन परिणाम सामने आने लगे हैं। मातृ मृत्यु दर, एनीमिया व संस्थागत प्रसव में बड़ा सुधार आया है। यह कार्यक्रम एक साइलेंट रिवॉल्यूशन की तरह जिले में स्वास्थ्य सूचकांकों में बड़े बदलाव की आधारशिला तैयार कर रहा है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में यह बात कही।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पुकार की प्रत्येक बैठक में पुकार बुकलेट को अक्षरश: पढ़कर सुनाया जाए। मातृ शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ मौसमी बीमारियां, बेटी बचाओ, पोषण तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के विषयों पर गंभीरता से आमजन को बताया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 अक्टूबर तक समस्त वंचित परिवारों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए, जिससे 1 नवंबर से उन्हें योजना का लाभ मिल सके। जिला कलेक्टर ने डेंगू को लेकर जारी सर्वे अभियान को और सघन करने, कोविड-19 के लिए रेंडम सेंपलिंग बढ़ाने, मिसिंग डिलीवरी को शत-प्रतिशत ट्रैक कर इन्द्राज करने, एमसीएचएन दिवस पर टीकाकरण की सघन मॉनिटरिंग करने, परिवार कल्याण के लक्ष्यों को समयबद्ध हासिल करने, आरबीएसके के तहत शत-प्रतिशत विद्यालयों में स्क्रीनिंग पूर्ण करवाने तथा आमजन को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने आशा सहयोगिनियों के कार्य की मॉनिटरिंग को लेकर यूपीएचसी मुरलीधर प्रभारी का चार्ज किसी अन्य चिकित्सक को देने के निर्देश दिए। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत इंजेक्टबल कॉन्ट्रासेप्टिव अंतरा में जिले द्वारा लगभग 137% उपलब्धि हासिल करने पर जिला कलेक्टर ने सराहना की। उन्होंने समस्त बिंदुओं के आधार पर खंडवार रैंकिंग बनाने के निर्देश डीपीएम सुशील कुमार को गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने एजेंडावार समस्त कार्यक्रमों तथा योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजन को देने पर जोर दिया। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश डिप्टी, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, डीटीओ डॉ सीएस मोदी, निशुल्क दवा योजना प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ मनुश्री सिंह, डीएनओ मनीष गोस्वामी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, डीपीसी एनसीडी इंद्रजीत सिंह ढाका ने अपने-अपने कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी समस्त ब्लॉक सीएमओ, बीपीएम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व यूपीएचसी के प्रभारी मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंस द्वारा ब्लॉक स्तर से समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना तथा जांच योजना में जिला लगातार अग्रणी
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में लगातार छठे माह तथा मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में लगातार तीसरे माह जिला राज्य स्तर पर पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए जिला कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को बधाई दी । जिला स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहने पर पीएचसी रीड़ी, राणेर दामोलाई तथा जयमलसर के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व ब्लॉक सीएमओ को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने पीबीएम अस्पताल के प्रतिनिधि डॉ गौरी शंकर जोशी को निर्देश दिए कि निशुल्क दवा योजना व अन्य योजनाओं में लगे निविदा कार्मिकों के मानदेय का भुगतान नियमित रूप से प्रतिमाह करवाना सुनिश्चित करें तथा इसमें कोताही बरतने वाले ठेकेदार को तत्काल ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही की जाए। साथ ही कार्य में लगातार कोताही बरतने वाले कार्मिकों व आशा सहयोगिनियो को हटाकर अन्य कार्मिक रखने के भी निर्देश दिए।
कन्या भ्रूण हत्या की आशंका के चलते कोलायत में जांच करेगी विशेष टीम
जन्म पर लिंगानुपात की गहन समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि जिले की एसआरबी गत माह की तुलना में 24 अंकों से बढ़कर 969 दर्ज हुई है परंतु ब्लॉक कोलायत, श्रीडूंगरगढ़ तथा एसडीएम जिला अस्पताल के एसआरबी में अप्रत्याशित रूप से कमी दर्ज की गई है। यहां लड़कियों के जन्म में कमी दर्ज होने पर जिला कलेक्टर ने ड्रग इंस्पेक्टर, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक तथा ब्लॉक सीएमओ की खंड स्तर पर टीम गठित कर अवैध गर्भपात जैसे कृत्यों से जुड़े व्यक्तियों, संस्थानों को व भ्रूण हत्या से संबंधित दवाइयों के अवैध भंडारण, क्रय, विक्रय करने वाले व्यक्तियों संस्थानों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए । सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने 25 सप्ताह के गर्भ काल में सोनोग्राफी करवाने वाली महिलाओं जिनका गर्भपात भी हो गया हो, का भौतिक सत्यापन भी करने के निर्देश दिए।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!