Bikaner Live

श्री गंगा गौशाला गोपाष्टमी श्रद्धा और विश्वासों के साथ
soni

नोखा ( वि . स .) यहां श्री गंगा गौशाला में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी महापर्व मंगलवार 1 नवंबर को बड़े ही श्रद्धा और विश्वासों के साथ मनाया गया | गौशाला में प्रातः से ही गोपूजन का क्रम शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा । इस अवसर पर महिलाओं ने गोशाला के गाय बछड़ा पूजन व उन्हें गुड पशु आहार खल बाजरे के आटे के लड्डू खिलाने के लिए अच्छी खासी चहल-पहल रही गौ माता को रंग-बिरंगे ओढ़ने ओढाए । इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवताचार्य धर्मेश जी महाराज ने भी अपने प्रवचन में गोसेवा की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गाय की सेवा से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं । गो में सभी देवी देवताओं का वास होता है गाय भारतीय संस्कृति का आधार स्तंभ है इसकी सेवा व रक्षा करना मानव धर्म और कर्तव्य है महाराज श्री ने नोखा गंगा गौशाला के कार्य कलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले दिनों गौ माता पर आए लंपी महामारी रोग के चलते गौशाला में भामाशाहों के सहयोग से सैकड़ों की तादाद में गोवंश को मृत्यु के मुंह में जाने से बचाते हुए पुण्य लाभ कमाया है ।
**गौसेवा के लिए 3 का सम्मान**
पिछले दिनों में लम्पी रोग के दौरान गौशाला के सभी सदस्यों सहित टीम ने अच्छा कार्य किया इसमें से तीन जनों राधेश्याम पंचारिया, दामोदरलाल भार्गव , और करणीदान तिवारी का साफा व प्रशस्ति पत्र से धर्मेश जी महाराज के हाथों सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर नोखा नगरपालिका के उपाध्यक्ष एवं श्री गंगा गौशाला के अध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने अपने संबोधन में दानदाता भामाशाहो के खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि इन भामाशाह के सहयोग से ही गौशाला परिवार द्वारा करीब 700 गोवंश को अपने ही संसाधनों से गौशाला में लाकर चिकित्सा टीम द्वारा उपचार व सेवा से उन्हें बचाया गया । भूरा ने इसका श्रेय भामाशाहों को देते हुए उनका आभार जताया ।
निर्मल भूरा में पालिका अध्यक्ष सहित पालिका प्रशासन के गौशाला के आग्रह पर ट्यूबेल बनवाने के लिए आभार जताया | भूरा ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से 40 लाख रुपयों की लागत से नोखा गांव व बुधरो ढाणी में घास गोदाम बनवाए जाएंगे | नोखा गांव में घास गोदाम की आधारशिला 2 नवंबर 2022 बुधवार को सुबह 11:00 बजे गौशाला संरक्षक केसरीचन्द गोलछा , श्रीनिवास झंवर, निर्मल कुमार भूरा , दुलीचंद चौरड़िया और बनवारीलाल डेलू द्वारा रखी जाएगी |
इस दौरान गौशाला कार्यकारिणी के सदस्य सतीश झंवर व दिलीप कुमार बैद ने लंपी रोग के दौरान कार्यकलापों की जानकारी दी । समिति के मंत्री भंवरलाल राठी ने सभी का आभार जताया | इस दौरान संरक्षक श्रीनिवास झंवर और रामकृष्ण मोदी व गौशाला अध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा , उपाध्यक्ष बनवारीलाल डेलू , मंत्री भंवरलाल राठी , सदस्य कन्हैयालाल करवा , दुलीचंद चौरड़िया, घूड़चंद चांडक , दिलीप कुमार बैद, सतीश कुमार झंवर, इंद्रचन्द मोदी , राधेश्याम मल , गोपाल तापड़िया घगनलाल सेठिया , माणक लाल झंवर, वासुदेव तिवाड़ी , नरसिंह छीपा, गोपीकिशन झंवर और रामदयाल कोठारी आदि उपस्थित रहे ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!