Bikaner Live

मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित होगी ,, बाबा रामदेव जी, नेतल बाई सा, सुगना देवी जी सहित नीलकंठ महादेव की आकर्षक मूर्तियां
soni

बीकानेर संभाग के एतिहाशिक ,दशकों पुराने श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में जल्द ही स्थापित की जावेगी,, बाबा रामदेव जी, नेतल बाई सा, सुगना देवी जी सहित नीलकंठ महादेव की आकर्षक मूर्तियां,, ट्रस्ट के द्वारा दर्शनार्थियों, भामाशाहों, दान दाताओं से की सहयोग की अपील,,, रजवाड़ों के समय से ही अर्थात 80 वर्षों से भी अधिक पहले राजपरिवार के द्वारा स्थापित श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर जो कि लालगढ़ स्थित रेलवे वर्कशॉप के पीछे विशाल प्रांगण में है दशकों से इस मंदिर के सर्वांगीण विकास, सार संभाल रेल कर्मचारियों सहित मंदिर में आने वाले भक्तों, दर्शनार्थियों, सहित अच्छे अच्छे भामाशाहों, दानदाताओं के सहयोग से निर्बाद रूप से भली भांति की जा रही है श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले पांच दिनों से इस विशाल मंदिर प्रांगण में कुछ दान दाताओं, भामाशाहों, दर्शनार्थियों के द्वारा मंदिर के विकास, सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है इसी क्रम में ट्रस्ट के सचिव भदौरिया द्वारा सहर के सभ्रांत सज्जनों, भामाशाहों,भक्तगणों दान दाताओं ,सहित रेल कर्मचारियों, मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों से आग्रह सहित अपील की है कि जल्द ही इस मंदिर प्रांगण में बाबा राम देव, नेतल बाई सा, सुगनी देवी जी की मूर्तियों सहित नील कंठ महादेव जी की मूर्ति लगवाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं तथा इसी मंदिर में एक बड़ा सत्संग भवन का भी निर्माण कराया जाना है मंदिर में एक बड़ा पानी का टैंक भी बनाया जाना प्रस्तावित है इस बावत आर्थिक सहयोग अथवा निर्माण सामग्री के रूप में भी कोई सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है ज्ञात हो कि इस मंदिर प्रांगण में पूर्व में भी रेल कर्मियों, पूर्व ट्रस्टियों, दर्शनार्थियों ,दान दाताओं, के द्वारा भगवान राधा कृष्ण जी का मंदिर, शीतला माता का मंदिर, मां शेरों वाली का मंदिर,यज्ञ शाला,के निर्माण सहित मंदिर के सर्वांगीण विकास हेतु काफी कार्य कराए जा चुके हैं अब फिर इस विशाल मंदिर में उकरोक कार्य कराए जाने है इस हेतु ट्रस्ट के सचिब ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने सहयोग की आग्रह सहित अपील की गई है इस सहयोग बावत ट्रस्ट के मोबाइल नंबर 9414368077 पर सम्पर्क किया जा सकता है ,,सहयोग प्रदान करने वालों को सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ट्रस्ट की रशीद प्रदान की जावेगी ,,

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!