Bikaner Live

शुभ विवाह बिना दहेज के हुआ संपन्न
soni

श्रीमती उदी देवी कुनणाराम तावनिया के सुपोत्र तथा सुंदर देवी सत्यनारायण तावनिया के सुपुत्र का शुभ विवाह बिना दहेज के हुआ संपन्न ।समाज पेश की नई आदर्श प्रेरणा दायी मिशाल। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू उप खंड श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम रीडी निवासी सत्यनारायण तावनियां समाजसेवी भामाशाह अखिल भारतीय सारस्वत अग्रणी महा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सुपुत्र के लाडे सर गोविंद का शुभ विवाह सुगनी देवी हनुमान प्रसाद सारसवा निवासी नापासर की सुपुत्री पूजा संग शहनाई धुनों के वार्तावरण को उल्लासित करने वाली शुभ घड़ी में 8 दिसंबर 2022 को सु संपन्न हुआ ।यह शुभ विवाह समाज और हर जाति वर्ग के लिए प्रेरणादाई रहा। क्योंकि इस आदर्श विवाह में किसी भी प्रकार का दहेज फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक सामान सोना चांदी आदि नहीं लिए गए। सिर्फ संबंधियों के विशेष आग्रह को स्वीकार करते हुए मात्र ₹121 नारियल तथा कंबल तीवल स्वीकार किए गए। आदर्श विवाह की विप्र समाज के अलावा अन्य समाज में भी चर्चा हो रही है ।क्योंकि सत्यनारायण जी तावनिया एक बहुत बड़े भामाशाह हैं और जिनका अनेकों सामाजिक संस्थाओं में समय-समय पर भरपूर आर्थिक सहयोग मिलता रहता है तथा समाज के प्रमुख व्यक्ति हैं।समाज में अच्छा आदर्श प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने दहेज नहीं लेकर दुल्हन को ही लक्ष्मी मानकर प्रशंसनीय अनुकरणीय मिशाल पेश की है। शादी समारोह में उपस्थित कन्हैया लाल सारसवा सागरमल सारस्वत सहदेव सारस्वत नेमीचंद गुरावा ओमप्रकाश सारस्वत जगदीश प्रसाद सारसवा ताराचंद सारस्वत सत्यनारायण सरपंच फूसाराम सारस्वत किशनलाल ठेकेदार खेताराम तावनिया भगवानाराम किसनाराम मोहनलाल सीताराम लखानी आदि प्रमुख व्यक्तियों ने ऐसे निर्णय की प्रशंसा करतें हुए कहा कि इससे सभी वर्गों में अच्छा संदेश जाएगा। एवं सत्यनारायण तावनिया रीडी का आभार व्यक्त किया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!