पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन
भुट्टो की टिप्पणी शर्मनाक, निंदनीय और मानसिक दिवालियेपन की परिचायक – भाजपा
—————————-
बीकानेर । पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सम्बन्ध में की गयी अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणी के विरोध में शनिवार को शहर भाजपा युवा मोर्चा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कोटगेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया ।
भुट्टो के विवादित बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया । इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के जिला, मंडल, मोर्चा और प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर भुट्टो और पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए बिलावल का पुतला फूंका ।
इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा, निराशा और मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय और शक्तिशाली नेताओं में शुमार भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ इस बयान के माध्यम से भुट्टो ने अभद्रता और नीचता का परिचय दिया है जो कि बेहद निंदनीय है।
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को अत्यधिक अपमानजनक और कायरता से भरा बताते हुए कहा कि यह टिप्पणी पाकिस्तान की लगातार गिरती हुई अर्थव्यवस्था और उनके देश में फैली अराजकता से वैश्विक ध्यान हटाने के लिए की गई है।
जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने कहा कि बिलावल का बयान दिखाता है कि वे एक दिवालिया देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और खुद भी मानसिक रूप से दिवालिए हैं। पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल सदैव आतंकवाद को बचाने और बढ़ाने के लिए हुआ है और उनकी कुटिल योजनाएं अब दुनिया के सामने आ चुकी हैं। पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए है।
जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत और गोकुल जोशी ने कहा कि बिलावल भुट्टो अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो देश खुद आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है, अगर वहां का कोई मंत्री ऐसी बात कहे तो इससे जाहिर होता है कि उसका संतुलन बिगड़ चुका है।
शनिवार को विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में विजय आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, अरुण जैन, कौशल शर्मा, वेद व्यास, पार्षद किशोर आचार्य, मो. रमजान अब्बासी, विक्रम सिंह राजपुरोहित, चंद्र गहलोत, नरसिंह सेवग, अभय पारीक ,अजय खत्री, जेठमल नाहटा, सोहनलाल चांवरिया, श्यामसुंदर चौधरी राजाराम सिंगड, जसराज सिंवर, मनोज पुरोहित, संपत पारीक, रोहिताश व्यास, अरुणा जैन, विशाल सेन, नितिन हर्ष, कवि आचार्य, मदन गोपाल सोनी, गजेंद्र सिंह भाटी, हुलास भाटी, रामकुमार व्यास, त्रिलोक सिंह चौहान, जयनारायण व्यास, मो. हुसैन डार, भारती अरोड़ा, डॉ सिद्धार्थ असवाल, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, रेवंत सिंह मोहिल, दुष्यंत तंवर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।