निगम आयुक्त के निलंबन के बाद से मेयर सुशीला कंवर एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है।आज मेयर ने पट्टों में भष्टाचार की शिकायत के बाद सचिव हनसा मीणा के दराज में लॉक को खुलवाया ओर फाइलों को बाहर निकलवाया। मेयर ने कहा कि उन्हें कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पट्टों की एवज में आवेदकों से पैसों की मांग की जा रही है। ऐसे में कल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वास्तव में कुछ दराज लॉक है महापौर द्वारा सचिव हंसा मीणा से लॉकर की चाबी के संबंध में पूछे जाने पर हंसा मीणा ने बताया कि चाबी कमरे में ही है लेकिन कमरे में कोई चाबी मौजूद नहीं थी ऐसे में नियमानुसार महापौर द्वारा निगम के सबसे सीनियर अधिकारी और भूमि शाखा इंचार्ज की मौजूदगी में लॉकर खुलवाने का आदेश जारी किया गया। आज लॉकर खुलने पर कई फाइल निकली है जिनके पट्टे बन चुके है लेकिन लोगो को दिए नही गए है। अब इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। यदि शिकायत सही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।