तोलियासर के भैरव मंदिर में लगी आग पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए गए है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है परंतु धुंआ बहुत अधिक है। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा सहित प्रशासनिक अमला मंदिर में पहुंच गया है। आग लगी उस और जाने का कोई रास्ता नहीं होने के कारण जेसीबी से गुबंद की दीवार तोड़ कर नारियलों में लगी आग को बुझाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए है। मंदिर प्रांगण में धुंआ भर गया है और अत्यधिक धुंए के कारण उस ओर से प्रवेश नहीं किया जा सका। मंदिर के पास की गली में से दीवार तोड़ कर आग बुझाई गयी है।
शुक्रवार सुबह क्षेत्र के यहां विश्व प्रसिद्ध तोलियासर भैंरूजी मंदिर में देर रात करीब 2 बजे आग लग गयी। जानकारी के अनुसार मुख्य मंदिर में प्रवेश द्वार के बाईं ओर सीढ़ियों के पास मंदिर के चढ़ावे में आने वाले नारियलों का ढेर लगा हुवा था और देर रात उनमे आग लग गई। रात 2 बजे बाद साबुत नारियल जलने से आने वाली धमाकों की आवाज से ग्रामीणों व पुजारी को आग लगने का पता चला। तभी से आग पर काबू का प्रयास किया जा रहा है और मौके पर आपणो गांव सेवा समिति की फायरब्रिगेड जुटी हुई है। सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह, बड़ी संख्या में ग्रामीण ओर पुजारी सहित मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु भी आग पर काबू का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन नारियलों में आग लगातार धधक रही है और भयंकर धुंए से मंदिर में प्रवेश भी मुश्किल हो रहा है।