Bikaner Live

राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र…
soni

राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
किसानों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाकर मासिक पेंशन शुरू करने की जताई आवश्यकता
बीकानेर, 25 दिसंबर। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने देश और प्रदेश के किसानों के लिए मासिक पेंशन लागू कर इन्हें सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
डूडी ने पत्र में लिखा है कि कृषि कार्य अत्यंत अनिश्चितताओं से परिपूर्ण गतिविधि है। पूरी मेहनत के बावजूद भी किसान को निश्चित और निर्धारित आय की गारंटी नहीं होती, क्योंकि अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, शीतलहर और लू जैसी विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं किसान की साल भर की मेहनत पर पानी फेर देती है। हाल ही के वर्षों में जलवायु परिवर्तन और भूमंडलीकरण के चलते कृषि क्षेत्र में अनिश्चितता और बढ़ गई है। ऐसे में देश और प्रदेश के किसान को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना नितांत आवश्यक हो गया है। इसके मद्देनजर देश और प्रदेश के भूमिधारक और भूमिहीन किसान के लिए न्यूनतम तीन हजार रूपए की मासिक पेंशन का प्रावधान किए जाने संबंधी पत्र उन्होंने लिखा है।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!