Bikaner Live

11 दिन बैंक बंद रहेंगे
soni

साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और नया साल 2023 शुरू होने वाला है। इस नए साल की शुरुआत छुट्टी के साथ होगी। साल के पहले महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।
रविवार से शुरू होगा साल
साल के पहले महीने यानी जनवरी की शुरुआत छुट्‌टी से होगी। 1 जनवरी को इस बार रविवार पड़ रहा है। वहीं जनवरी महीने में अलग-अलग राज्यों और शहरों में 2, 3, 4 और 26 तारीख को बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि 1, 7, 8, 15 21, 22 और 29 जनवरी को रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के साप्ताहिक अवकाश हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग से जरिए निपटा सकेंगे काम
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ्रञ्जरू के जरिए पैसे की लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इस सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!