Bikaner Live

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोपी गिरफतार
soni




पुलिस थाना नयाशहर की त्वरित कार्यवाही नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को किया

गया गिरफतार

दिनांक 30.12.2022 को प्रार्थिया श्रीमती सुनीता देवी पत्नी रामचन्द्र उम्र 33 साल जाति मुखिया केवट निवासी केवटना जिला मधुबनी बिहार हाल किरायेदार बीकाणा हॉस्पीटल के पास बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर दर्ज कराया की मेरी नाबालिक पुत्री को घर पर छोड़ कर काम पर चली गई थी तब पीछे से सुबह करीब 10-11 बजे के आस-पास मोहम्मद अली पुत्र अलादीन ने मेरी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर

बहला-फुसलाकर ले गया वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री अशोक अदलान सउनि के सुपूर्द किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीयों के दिशा निर्देशन से अनुसंधान अधिकारी ने नाबालिंग बालिका व आरोपी की शीघ्र ही तलाश कर नाबालिक बालिका तथा आरोपी मोहम्मद अली पुत्र श्री अल्लादीन जाति मुसलमान (दईया) उम्र 28 साल निवासी बड़ा कब्रिस्तान के पास रजनी हॉस्पीटल के पिछे मालियों का मौहल्ला पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को पुलिस थाना छतरगढ़ बीकानेर ईलाका से दस्तयाब किया गया अनुसंधान से प्रमाणित पाये जाने गिरफतार किया गया।

पुलिस टीम

1. श्री वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर बीकानेर । 2. श्री अशोक अदलान सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

3. श्री महेश कानि 1587 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर । 4. श्री विजय कानि 2073 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

5. श्रीमती राधा मकानि 384 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
03:47