Bikaner Live

निरंजन नाथ जी महाराज के 28 वें निर्वाण दिवस (भंडारा) साधु संत,भक्त, शिष्य हुएं शामिल
soni

बीकानेर में शुक्रवार को वेध मग्गाराम कालोनी में इस्थित निरंजन नाथ जी की समाधि इश्ठल पर श्रीश्री 1008 छत्रिय ब्रह्ममनिष्ठ पूज्य गुरूवर निरंजन नाथ जी महाराज के 28 वें निर्वाण दिवस (भंडारा) पर भक्तजन एवं श्रद्धालुगण द्वारा चैननाथ जी के धुणा के वर्तमान महंत योगी विलासनाथ जी महाराज के सानिध्य में निरंजननाथ जी महाराज का समाधि पूजन पूजा अर्चना व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज में अवतरित छोत्रिय ब्रमनिष्ठ निरंजन नाथ महाराज के निर्वाण दिवस पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों का सराहनीय सहयोग व उपस्थिति रही। इस अवसर पर नाथ समाज के वह अन्य संप्रदाय के साधु सन्यासियो एवं विभिन्न अलग अलग स्थानों से पधारे साधू सन्यासियो नें सत्संग पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया

इस अवसर पर उपस्थित अन्य संतो को दक्षिणा, कम्बल, शाल व वस्त्र सम्मान रूपी वितरण किए गया

योगी विलास नाम जी,योगी ओमनाथ जी ने सत्संग करवाया इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के प्रेमरतन डावर, संजय कुमार , मौसूण राजेश , गणेश लाल सहदेवडा श्रवणज कुकरा, ओमप्रकाश सोनी,नाल, भरत सोनी ,तोयेश भैरूलाल सोनी राम ओम प्रकाश सुरेश,भरत, कड़ेल मनीष लम्बा, बाबूलाल , राजकुमार , विनोद ,जगदीश , अविनाश ,श्याम सेरी
राजकुमार कड़ेल, प्रकाश मोसुण, जयराज , मदन गोपाल , कैलाश ,किशन ,करण सुरेश एवं मौहल्ला वालियों का तन-मन धन से सहयोग दिया

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
02:46