
बीकानेर आयकर विभाग राजस्थान में कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर लम्बे समय से पदोन्नतियां नहीं होने पर आयकर विभाग राजस्थान के सभी कर्मचारियों में भारी रोष है और इन्कमटैक्स एम्पलाइज फैडरेशन राजस्थान सर्किल, जयपुर के आह्वान पर राजस्थान के सभी कर्मचारी प्रतिदिन भोजनावकाश के दौरान राजस्थान में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में इन्कमटैक्स एम्पलाइज फैडरेशन शाखा बीकानेर के सभी सदस्यों द्वारा आयकर कार्यालय बीकानेर में मुख्य आयकर आयुक्त, विभिन्न पदों पर पदोन्नतियां नहीं होने पर प्रदर्शन कर भारी रोष व्यक्त किया गया और मुख्य आयकर आयुक्त जोधपुर को ज्ञापन भी दिया गया।