
एक प्यार का नगमा है का आयोजन 20 जुलाई को
बीकानेर। दिनांक 20 जुलाई 2025 रविवार को मानसरोवर जयपुर के एक सभागार में स्व. मनौज कुमार (भारत कुमार) की याद में एक संगीत संध्या एक प्यार का नगमा है का आयोजन किया जायेगा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डाक्टर समित शर्मा शासन सचिव पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार व अध्यक्ष राजेश शर्मा चेयरमेन जांगिड़ मोटर्स (ई रिक्शा) दिल्ली होंगे।
कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथी दिनेश कुमार जांगिड़ वरिष्ठ आई आर एस अतिरिक्त आयुक्त CGST केंद्र सरकार दुबई निवासी व्यवसायी अमरा राम जांगिड़ अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली संजय हर्षवाल पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान पंकज औझा आर ए एस डिप्टी कमीश्नर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग राजस्थान अनिल एस जांगिड़ एडवोकेट एवम पूर्व महामंत्री अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली डाक्टर श्रीनिवास जांगिड़ संचालक पिंक विनायक अस्पताल जयपुर देवमणी जांगिड़ जिला प्रभारी भाजपा आई टी शेल नजफगढ़ दिल्ली एवम विशिष्ठ अतिथी
डाक्टर योगेश गुप्ता संचालक प्रियूष न्यूरो एंड सुपरस्पेशलिटी होस्पीटल मानसरोवर जयपुर अभय पुरोहित चेयरमेन स्वच्छ भारत अभियान नगर निगम जयपुर नंदकिशौर भुटिया डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग राजस्थान सरकार सी ए ललित चांदगोठिया अध्यक्ष एस एफ एस रेजिडेंट्स डेवलपमेंट सोसाईटी मानसरोवर डाक्टर स्नेहलता भारद्वाज शिक्षाविद राजनेत्री एवम समाजसेवी NS Mehta व्यवसायी एवम संगीत प्रेमी
अपर्णा बाजपेयी अभिनेत्री एवम समाज सेवी आदि होंगे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी गायक मोहन कुमार बालोदिया(डायमंड आर्केस्ट्रा ) सुदेश शर्मा (मशहूर क्लासीकल सिंगर ) धनराज शाहू (मशहूर सिंगर टौंक) रश्मि बालोदिया (स्वर कोकिला जयपुर ) मुकेश पारीक (मशहूर सिंगर ) उभरती गायिका पूनम मीर एवम नवनीत पंजाबी (राजस्थान वीनर) होंगे
कार्यक्रम संयोजक हेमंत भारद्वाज (प्रतिष्ठित गायक) व मंच संचालन विनेहा पुरोहित करेंगी
ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउंडेशन (रजि.) जयपुर के संस्थापक गणेश सुथार संरक्षक सुनील नागल बीकानेर संरक्षक घनश्याम पंवार अध्यक्ष सतीश शर्मा सचिव मनौज जांगिड़ कौषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा मीडीया प्रभारी मुरली भौजक एवम प्रचार मंत्री सतीश कुमार वर्मा अजमेर द्वारा सभी अतिथियों व गायक कलाकारों का स्वागत व सम्मान किया जायेगा
कार्यक्रम में 40 से अधिक अन्य गायक भी शामिल होंगे
कार्यक्रम में मनौज कुमार जी की फिल्मों के अनेक सदाबहार गीतों की मनभावन प्रस्तुतियां दी जायेगी