Bikaner Live

खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत फरवरी माह का गेंहू आवंटित..
soni


बीकानेर, 9 जनवरी। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत फरवरी माह के लिए जिले को 66203.59 क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) भगवती प्रसाद ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से गेहूं का सम्पूर्ण उठाव 31 जनवरी तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए है। गेहूं का वितरण अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच श्रेणी के राशनकार्डधारियों को निःशुल्क किया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा गेहूं प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच अन्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

Author picture

खबर

Related Post

सहकार एवं रोजगार उत्सवः केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी में जयपुर में होगा आयोजित,रवीन्द्र रंगमंच पर होगा सीधा प्रसारण,जिले के 292 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, साढे दस बजे से होगा पंजीकरण

Read More »

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
19:29