Bikaner Live

11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्व मंत्रालयिक कार्मिकों का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार
soni



नोखा (आई.सी.मोदी) प्रांतीय आह्वान पर नोखा उपखण्ड अधिकारी एवं तहसील कार्यालय के राजस्व मंत्रालयिक संघ के तहसील अध्यक्ष जयदयाल शर्मा व जिला उपाध्यक्ष रामलाल माली की अगुवाई में दूसरे दिन दिनांक 20.01.2023 शुक्रवार को भी तहसील व उपखण्ड कार्यालय नोखा के कार्मिकों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष मध्यान्ह पश्चात् कार्य बहिष्कार जारी रखा। कार्य बहिष्कार रखने वालों ने नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। श्री जयदयाल शर्मा, व.सहा., श्री रामलाल माली, व.सहा., श्री उमेश खत्री, व. सहा., श्री नटवरलाल व्यास, सहा. प्रशा.अधि. श्री बजरंग लाल पारीक, व. सहा., श्री मनोज कुमार सोनगरा, क.सहा. श्री दीपक छींपा, क.सहा., श्री विनोद कुमार, क. सहा., श्री मालचन्द बिश्नोई, क.सहा., तथा श्री भागीरथराम, क.सहा., नोखा के कर्मचारी नेता एवं राजस्थान पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष श्री इन्द्रचन्द मोदी ने भी उपस्थित होकर पेंशनर समाज की ओर से समर्थन जताया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
01:26