Bikaner Live

सर्दी गर्मी बरसात या कोई भी त्यौहार बिना छुट्टी चल रहा है हर रविवार स्वच्छता मिशन का अभियान -टीम ऑवर फॉर नेशन
soni

बीकानेर रविवार 22/01/23 सुबह 7.30 बजे टीम ऑवर फॉर नेशन ने कलेक्टर कार्यालय के साथ ही पार्किंग में सफाई अभियान चलाया .शहर की सुध लेने वालो की स्वयं की पार्किंग का हाल दयनीय है एक ट्रेक्टर भर कचरा डंपिंग यार्ड भेजा . अभी 2-3 रविवार अभियान और चलेगा .
आज के अभियान में बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह ,नई इंडिया इन्शुरन्स के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक खुराना जी , बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रोफेस्सर श्री अतुल गोस्वामी,शिक्षा विभाग से मानक व्यास,रेलवे से वंदना शर्मा ,राम हंस मीणा , राजू ड्रेसर , कपिला शर्मा , सेवा से समीक्षा बागरी , अरुण चम् , गजेंद्र सरीन , ॐ प्रकाश , हिमांशु शर्मा , सोनी जी , मो हसन , गौतम , भवानी सिंह राजपुरोहित डॉ फारूक , सुशील यादव शामिल थे .
आज का सुपर स्टार एक छोटा बच्चा
अंश अरोरा था . जो जिद्द करके अपने दादा को अभियान में ले के शामिल होने इतनी सर्दी में भी लगातार आता है, .
CA सुधीश शर्मा व्यवसायिक यात्रा पर बीकानेर से बाहर होने पर भी अभियान से जुड़े रहे है

Author picture

खबर

http://

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
22:02