Bikaner Live

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुलाब खत्री को राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित होने पर नोखा में उत्साह हर्षोल्लास….
soni

बीकानेर 26 जनवरी 2023 नोखा (इंदर चंद मोदी)पूर्व में राजकीय जिला अस्पताल नोखा में पद स्थापित एवं हाल में एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में पद स्थापित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुलाब खत्री को नेत्र विभाग में मोतियाबिंद निवारण कर लेंस प्रत्यारोपण व आउटडोर में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने को लेकर उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट व प्रशंसनीय सेवाओं एवम उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय राजकीय मुख्य समारोह में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ,बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एवं बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के द्वारा प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किए जाने पर राजस्थान पेंशनर समाज नोखा सहित आमजन ने प्रशंता करते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया। ज्ञात रे कि डॉक्टर गुलाब खत्री इससे पूर्व नोखा में पद स्थापन के दौरान व स्थातरण के बाद भी नोखा जनता की मांग पर राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रति माह 2 कैंप लगाकर नेत्र रोगियों की आंखों में लेंस प्रत्यारोपण कर नेत्र ज्योति प्रदान की जाती रही हे ।
इस उत्कृष्ट एवं प्रशनीय सेवाओं के लिए डॉक्टर गुलाब खत्री नोखा में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2019 को आयोजित उपखंड स्तरीय राजकीय मुख्य समारोह में भी सम्मानित किया गया था । राजस्थान पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष इंदरचंद मोदी ने डॉक्टर खत्री को बधाई दी प्रश्नता जताई।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!