Bikaner Live

गणतंत्र दिवस पर नशा मुक्त संदेश के साथ शानदार प्रस्तुतियां दी विष्णु सोनी ने
soni

आई ए एस ई डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह पर तहसील श्री डूंगरगढ़ के गांव सुरजनसर में निवास करने वाले पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भेराराम जी सोनी के पोते विष्णु सोनी ने मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की तरफ से विश्वविद्यालय में अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दी.
उन्हाेंने राजस्थानी नृत्य नाटिका द्वारा नशे को छुड़वाने हेतु एक नाटक प्रस्तुत किया
जिसको देखकर उपस्थित सभी दर्शक बहुत खुश हुए और सभी ने बहुत सराहना की. लोगो की वाह वाह नही रुकी. कार्यक्रम प्रस्तुति का विडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते ही मोहित हिंदुस्तानी ने स्पॉट किया और वीडीयो वायरल होने लगा.
यह लोगों ने बहुत पसंद किया. खासकर नाटिका के दाैरान की गयी एक्टिंग की दर्शकाें ने बहुत सराहना की. गांव के युवा विष्णु साेनी के प्रदर्शन काे सभी ने एक उभरते कलाकार के रूप में सराहा.

समूह नृत्य में विद्यार्थी दिलखुश राजपुरोहित, मोनिका पुरोहित, निकिता कुमारी, सरिता कुमारी, मोनिका राजपुरोहित ने सहभागिता निभाई.
विद्यार्थियाें की यह प्रस्तुति
राजस्थानी संस्कृति, राजस्थानी गीत, लाेकनृत्य व राजस्थानी भाषा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण रही.

गाना देखने के लिए किल्क करे ????

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
07:24