Bikaner Live

कुलरिया परिवार सामाजिक क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है डॉ.जयकिशन सुथार
soni

संतजी द्वारा अपने जीवन काल व कौरोना काल में बीकानेर चिकित्सा सेवा हेतु किये गये कार्य अविस्मरणीय व प्रेरणादायी :- डॉ. जयकिशन सुथार

डॉ. जयकिशन सुथार का पदमस् हैड आफिस मुम्बई आगमन पर युवा उधोगपति पुखराज कुलरिया व पंकज कुलरिया ने स्वागत किया इस अवसर शंकरलाल जी कुलरिया धर्मचंदजी कुलरिया, शिवदयाल जी सुथार , परमेश्वर जी सुथार, चन्द्रप्रकाश सुथार, देबुराम सुथार, बजरंग सुथार उपस्थित रहें ।डॉ साहब ने कहाँ उन्हें भी कई बार संत जी के दर्शन करने सौभाग्य मिला है और जब भी मिलें उन्होंने मुझे नई ऊर्जा प्रदान की और वहीं ऊर्जा आज यहाँ यह सम्मान पाकर मिल रही है, डॉ. साहब ने कहा गौलोकवासी गौसेवी श्री पदमाराम जी कुलरिया के बताये सदमार्ग पर आज तीसरी पीढ़ी भी चल रही है यह देख मन प्रफुल्लित हो उठता है, धन्य है यह परिवार और संत जी दिये संस्कार जो सदैव मानव व जीव जंतुओं की सेवा के हर काम चाहे चिकित्सा हो शिक्षा हो या किसी को हरसंभव मदद करनी हो यह परिवार सदैव आगे रहता है, इनकी निःस्वार्थ भाव से की गयी सेवा का बखान शब्दों में करना असंभव ही नहीं ना मुमकिन है मैं बस समाज के सभी सदस्यों,विशेषकर युवा पीढ़ी से निवेदन करूँगा कि अगर समाज का हर सदस्य सदैव सकारात्मक रूप से प्रगति करता रहेगा तो हमारा समाज जो पहले भी किसी भी तरह की अपराधिक प्रवृत्ति में नहीं रहा है सफल समाज का दर्जा प्राप्त कर देश की अग्रणी पंक्ति में खड़ा हो पायेगा ।

बीकानेर में ओपन हार्ट सर्जरी की पहल से सैकड़ों गरीबों को चिकित्सा के क्षेत्र में मिली सुख सुविधा

डॉक्टर जयकिशन सुथार और उनकी टीम द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में नए-नए नवाचार कर रोगियों की सेवा मैं नए आयाम प्रस्तुत करें इसी बात की उनसे आशा की जाती है!

Author picture

खबर

http://

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
22:39