Bikaner Live

स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई
soni


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण के अंतर्गत निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जयपुर द्वारा एवं जिला स्वच्छता मिशन जिला परिषद बीकानेर की ओर से बीकानेर पंचायत समिति के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायकों की संयुक्त रूप से आयोजित की गई।
कार्यशाला में जिला परिषद की तरफ से बतौर जिला समन्वयक जिला परिषद की श्रीमती आराधना शर्मा सहायक अभियंता,पंचायत समिति बीकानेर के विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने ठोस एवं तरल कचरा निष्पादन के बारे में बताया,इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी चुन्नीलाल सहायक विकास अधिकारी ने ट्वीन पिट शौचालय के बारे में व नेडफ़ पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में ब्लॉक कोडिनेटर ललित शर्मा ने पूरे ब्लॉक की पंचायतों में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। आज की कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से डिस्प्ले बोर्ड पर कार्यशाला के हर बिंदु को विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण,किशनलाल स्वामी,भागीरथ आचार्य,राजाराम,अशोक जयपाल,रामेश्वरी,कनिष्ठ सहायकों में सुधा आचार्य,संतोष चारण, भंवर राठी ने फील्ड में हो रहे कार्यों व आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। गांवों में गलियों में गंदगी कीचड़ न हो इसके लिए नाली निर्माण सोखता खड्डों का निर्माण करवाने से काफी सुधार हो रहा है।
विकास अधिकारी ने सबको हिदायत देकर सभी कार्य समय पर पूर्ण करवाने का आश्वासन लिया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!