Bikaner Live

सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित….
soni


बीकानेर,28 फरवरी। सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार में मंगलवार को किया गया।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में जन्म-मृत्यु व विवाह रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई। इस दौरान रजिस्ट्रार को उत्तरदायित्व, अधिकार, उद्देश्य, विशेषताएं एवं लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण, पंजीयन में गलतियां नहीं करते हुए कम से कम संशोधित प्रविष्टियां करने के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी बृज भूषण व्यास ने बिना त्रुटि के शत प्रतिशत पंजीयन एवं जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 सहित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया।
सहायक प्रोग्रामर भरत सोलंकी ने पहचान पोर्टल में हुए संशोधन एवं रजिस्ट्रेशन के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण पर विस्तृत से बताया। प्रशिक्षण में जुगल किशोर जोशी, संजय जोशी, रोहित मारू सहित सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली से जुड़़े समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:48