Bikaner Live

चोरी के प्रकरण में 03 अभियुक्त गिरफ्तार
soni



> पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही >

आठ माह पूर्व रात्रि के समय सूने मकान की रेकी कर चोरी करने वाली गैंग के तीन

अभियुक्त गिरफ्तार

> उक्त प्रकरण में पूर्व में दो आरोपीगण को गिरफ्तार 550 ग्राम सोने के आभूषण व करीब साढे तीन किलो चांदी के आभूषण बरामद किये गये

• उक्त तीनो आरोपीगण महावीर भार्गव, सुरेशसिंह उर्फ सुर्या, रामदयाल सोनी को पूर्व में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था जिनसे लाखों रुपये के सोने चांदी के

आभूषण व नकदी रुपये बरामद किये गये

अब तक उक्त नकबजनी गैंग के पांच आरोपीगण को दो प्रकरणों में गिरफ्तार किया जा चुका है > आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी है. आरोपीगण से चोरी की और भी

कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है

घटना का विवरण दिनांक 21.06.2022 को श्री देवकिशन पुत्र श्री छगनलाल उम्र 45 साल जाति सोनी निवासी वार्ड न 12 नोखा जैन चोक नोखा नोखा जिला बीकानेर ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 19.04.2022 को मेरे माता-पिता का ईलाज कराने के लिए जोधपुर गया था। दिनांक 20.06.2022 को मुझे मेरे पड़ौसी मेघराज सोनी ने फोन कर बताया कि आपके घर का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा है व ताले टूटे हुए है तो इस पर मैं शाम को करीब 5.00 बजे नोखा आया तो देखा कि मेरे घर का धुरी मोडा खुला हुआ था, जिसके दोनों ताले टूटे हुए थे, फिर देखा तो अंदर की साल के ताले टूटे हुए थे व मेरे घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगद रूपये नहीं मिले जो कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री मोलाराम उनि के सुपुर्द किया गया।

प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी नकबजनी की वारदातों में अज्ञात चोरों की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए कस्बा नोखा में हुई विभिन्न चोरियों के घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण से चोरी की वारदात का खुलासा कर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि के समय सुने मकानों की रेकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिनांक 12.02.2023 को कस्बा नोखा में चम्पालाल लाहोटी के मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपीगण 1. महावीर भार्गव, 2. सुरेशसिंह उर्फ सूर्या व 3. रामदयाल सोनी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपीगण से गहनता से पूछताछ, आरोपीगण की कॉल डिटेल व तकनीकी विश्लेषण से करीब आठ माह पूर्व देवकिशन सोनी के मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी 1 शिवपुरी पुत्र किसनलाल जाति पुरी उम्र 52 साल निवासी नत्थूसर गेट के बाहर बीकानेर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर व 2. मदन मोहन टाक पुत्र श्री बाबूलाल जाति दर्जी उम्र 48 साल निवासी गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर बीकानेर हाल किरायेदार शांति मंदिर के पास, नोखा पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिवगिरी से प्रकरण में चोरी किये गये 550 ग्राम सोने के आभूषण व करीब साढ़े तीन किलो चांदी के आभूषण बरामद किये गये।

उक्त प्रकरण में आज दिनांक 28.02.2023 को 1. महावीर भार्गव पुत्र मोहनराम जाति भार्गव उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 05 कानपुरा बस्ती नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर, 2 सुरेशसिंह उर्फ सुर्या पुत्र चंद्रसिंह जाति राजपुत उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 05 कानपुरा बस्ती नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर व 3. रामदयाल सोनी पुत्र करणीदान जाति सोनी उम्र 26 साल निवासी नामदेव स्कुल के पीछे वार्ड नं 30 जोरावरपुरा नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से प्रकरण के शेष माल मशरुका की बरामदगी के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी हैं।

उक्त नकबजनी गैंग के पांच आरोपीगण महावीर भार्गव, सुरेशसिंह उर्फ सूर्या, रामदयाल सोनी, शिवपुरी व मदन मोहन टाक को दो अलग अलग प्रकरणों में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। नकबजन महावीर भार्गव व सुरेशसिंह उर्फ सूर्या दिन के समय: करना नोखा में गली-गली घुमकर बंद मकानों की रैकी करते हैं। किसी के परिवार में मौत होने, रिश्तेदारी में शादी विवाह होने व किसी परिवार के नोखा से बाहर जाने की जानकारी प्राप्त कर उक्त मकानों की रैकी करते हैं तथा रात्रि के समय अपने अन्य साथियों के साथ

मकानों के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर ले जाते हैं तथा माल का बंटवारा कर अलग अलग हो जाते हैं तथा बाद में दिन के समय पुनः चोरी किये गये मकानों के आस-पास जाकर जानकारी करते हैं कि मकान मालिक वापिस आये या नहीं आये। नोखा में ऐसे काफी मकान हैं जिनके मालिक व्यापार के सिलसिले में राजस्थान से बाहर रहते हैं। आरोपीगण ऐसे मकानों पर नजर रखते हैं तथा रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। उक्त गैंग के अब तक गिरफ्तार आरोपीगण ने पिछले करीब ढाई-तीन साल में नोखा में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया हैं। आरोपीगण से गहनता से पुछताछ व अनुसंधान जारी हैं जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं।

विशेष भूमिका :- उक्त वारदात के खुलासे में श्री भोलाराम उनि व कैलाश विश्नोई कानि. की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण

1. महावीर भार्गव पुत्र मोहनराम जाति भार्गव उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 05 कानपुरा बस्ती नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर,

2. सुरेशसिंह उर्फ सुर्या पुत्र चंद्रसिंह जाति राजपुत उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 05

कानपुरा बस्ती नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर,

3. रामदयाल सोनी पुत्र करणीदान जाति सोनी उम्र 26 साल निवासी नामदेव स्कुल के पीछे वार्ड नं. 30 जोरावरपुरा नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर

पुलिस टीम :- सर्व श्री ईश्वर प्रसाद पुनि, भोलाराम उनि, राजूराम सउनि, सौभाग्यसिंह सउनि, कैलाश विश्नोई कानि, सुरेश कुमार हैड कानि, गणेशाराम डीआर, बलवीर कानि पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव हैंड कानि साईबर सैल बीकानेर।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!