Bikaner Live

अवैध हथियारो सहीत 02 अभियुक्त गिरफ्तार
soni

पुलिस थाना बीछवाल

अवैध हथियारों पर बीकानेर पुलिस की पैनी नजर, अपराधियों पर की जा रही शख्त से शख्त कार्यवाही, अवैध हथियारो सहीत 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस थाना बीछवाल, पुलिस थाना बज्जु व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही अवैध हथियार 01 देशी पिस्टल व 02 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतुस सहित 12

अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानो के तहत आर्मस एक्ट में मुकदमा दर्ज

> आरोपीगणों से अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायरों के बारे में की जा रही

गहना से पूछताछ

श्रीमति तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में श्री हरिशंकर आई.पी.एस. अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के नेतृत्व में श्रीमति शालिनी बजाज आरपीएस वृत सदर बीकानेर के निकट सुपरविजन में श्री महेन्द्र दत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, श्री राजेश स्वामी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू व डीएसटी टीम ने अवैध हथियार की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान bआपरेशन वज्र के तहत जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं व कुछ संदिग्ध शख्सों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लडको को हथियार सप्लाई

करते हैं व सोश्ल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगों के पास अवैध हथियार है जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है। उक्त विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए उक्त संदिग्ध शख्सों के बारे में जानकारिया जुटाई जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया की उक्त कुछ शख्तों के पास अवैध हथियार हैं ।

टीम का कार्य

उक्त विश्वसनीय सूचना पर कार्य करते हुए जिला विशेष टीम पुलिस थाना

बीछवाल व पुलिस थाना बज्जू की संयुक्त कार्यवाही ।

टीम का कार्य व भूमिका

विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि बजरंग लाल पुत्र श्री दयाराम जाति विश्नोई उम्र 28 साल निवासी जम्मे वर बाल विद्या निकेतन स्कूल के पास मोडायत पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर जो की अपने पास अवैध हथियार लिये हुए था। जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना बीछवाल मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शक्स बजरंग लाल को मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व एक अवैध देशी कट्टा बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया

विश्वसनीय सूचना के अनुसार आ सूचन मिली की धर्माराम पुत्र गणेशाराम जाट उम्र 45 साल निवासी चक 5 आरपीएम रणजीतपुरा पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए है। उक्त संदिग्ध भाख्स की गतिविधियां संधिग्द लग रही थी। संदिग्ध शख्स धर्माराम को पुलिस टीम ने उसे मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पत्ता-

101 बजरंग लाल पुत्र श्री दयाराम जाति विश्नोई उम्र 28 साल निवासी जम्भेश्वर बाल विद्या निकेतन स्कूल के पास मोडायत पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर

102 धर्माराम पुत्र गणेशाराम जाट उम्र 45 साल निवासी चक 5 आरपीएम रणजीतपुरा पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर कार्यवाही व गिरफ्तार करने वाली टीम:-

श्री महेन्द्र दत पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, श्री राकेश स्वामी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू श्री रामकरण सउनि श्री कानदान हैंडकानि, श्री दीपक यादव हैडकानि (साईबर सैल), श्री दिलीपसिंह हैडकानि (साईबर सैल), श्री श्रवणराम हैडकानि श्री अब्दुल सतार श्री महावीर हडकानि श्री सूर्यप्रकाश कानि. श्री देवेन्द्र कानि. श्री राजाराम कानि, श्री रमेश कानि, श्री मोडाराम कानि, श्री निर्मल कानि श्री पुनमचन्द्र डीआर

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतया बंद -यातायात व्यवस्था परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को प्रस्थान करें -बीकानेर पुलिस*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group