Bikaner Live

साँसों का कर्ज चुकाना है पौधारोपण लायंस क्लब
soni

*साँसों का कर्ज चुकाना है पौधारोपण लायंस क्लब बीकानेर द्वारा*लायंस क्लब बीकानेर उड़ान*लायंस क्लब बीकानेर युनिवर्सल व लायंस क्लब* बीकानेर ऊर्जा के संयुक्त तत्वावधान में लगातार ग्रामीण स्कूलों में कन्या वाटिका का निर्माण पौधे लगा कर कर रहे हैं। इसी संधर्भ में राय सर पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र हिम्मतासर गाँव की गवर्मेंट अपर प्राइमरी बीकानेर ब्लॉक स्कूल में डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट *साँसों का कर्ज चुकाना है के तहत कन्या वाटिका प्रोजेक्ट में पौधारोपण किया गया। युनिवर्सल अध्यक्ष रविन्द्र जोशी ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोन चेयर पर्सन लायन उमेश थानवी द्वारा उदघाट्न किया गया। ऊर्जा अध्यक्ष सविता गौड़ के अनुसार वाटिका निर्माण फलों के फूलो के तथा औषधीय पौधे लगाकर किया गया साथ ही इस वाटिका के देखरेख की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन को सौपी गयी जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया । इस प्रोजेक्ट की कॉर्डिनेटर लायन माया पारीक थी। लायंस क्लब उड़ान चार्टर प्रेसिडेंट अर्चना थानवी व महिला अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षक रश्मि व्यास भी इस अवसर पर उपस्थित रही उन्होंने बताया कन्या वाटिका प्रोजेक्ट में वह उपनिदेशक राजेन्द्र चौधरी जी के निर्देशानुसार कार्यरत हैं।

उड़ान अध्यक्ष लायन मोनिका शर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इससे पहले उदासर गवर्मेंट स्कूल में भी कन्या वाटिका का निर्माण किया गया है।युनिवर्सल कोषाध्यक्ष अशोक जोशी ने कहा कि अब तक 100 से अधिक पौधा रोपण व 200 के करीब पौधो का वितरण किया गया। ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा । स्कूल प्रसाशन की औऱ से स्कूल प्राचार्य संतोष नेगी द्वारा क्लब्स को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर अशोक तंवर , श्याम सुंदर छिंपा, साजिदा बेगम, शमशाद बेगम ,राजेन्द्र राठौड़,माया पारीक,सरिता शर्मा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुवटी देवी व आशा देवी भी उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!