Bikaner Live

आपरेशन साईबर क्लीन के तहत 04 गिरफ्तार
soni

पुलिस थाना कोटगेट



पुलिस थाना कोटगेट द्वारा की गई कार्यवाही

आपराधिक प्रवृति के लोगो की पोस्टों को लाईक व शेयर करके तथा हथियारों फोटो अपलोड कर समाज भय व्याप्त कर रहे थे

‘शांति व कानून व्यवस्था को नुकसान पहुचाने वाला है आरोपीगण का कृत्य

थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इस हेतु आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया कार्यवाही :- श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर के द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन साईबर क्लीन अभियान में वांछित अपराधियों व आपराधिक प्रवृति के लोगों को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदया तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला बीकानेर द्वारा सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट स्टेटस व हथियार सहित पोस्ट आदि अपलोड कर समाज में भय व्याप्त करने वाले अपराधियो की निगरानी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री हरि शंकर आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व श्री दीपचंद आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर जिला बीकानेर के निकट निर्देशन में श्री गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट मय टीम द्वारा सोशल मीडिया हैण्डल इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ग्रुप की पोस्टों को लाईक व शेयर कर तथा हथियार के साथ फोटो अपलोड कर आमजन में भय व्याप्त कर रहे जयकिशन पुत्र प्रहलाद जाति नायक उम्र 18 निवासी पट्टी पेडा रानी बाजार पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर। 02. संजय उर्फ शन्नी पुत्र पप्पु नायक जाति नायक उम्र 21 साल निवासी पट्टी पेडा रानी बाजार पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर व थाना क्षेत्र में परिशांति भंग करने वाले 01. सतपाल बिश्नोई पुत्र मुन्नीराम जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी पीपल गट्टा के पास रानी बाजार पीएस कोटगेट जिला बीकानेर। 02. कमल मारु पुत्र रामचन्द्र मारु नाई उम्र 28 साल निवासी पलाना हला पुराना बस स्टैण्ड, नोखा रोड पीएस गंगाशहर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-

01. जयकिशन पुत्र प्रहलाद जाति नायक उम्र 18 निवासी पट्टी पेडा रानी बाजार पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर। 02. संजय उर्फ शन्नी पुत्र पप्पु नायक जाति नायक उम्र 21 साल निवासी पट्टी पेडा रानी बाजार पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।

03. सतपाल बिश्नोई पुत्र मुन्नीराम जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी पीपल गट्टा के पास रानी बाजार पीएस कोटगेट जिला बीकानेर।

04. कमल मारु पुत्र रामचन्द्र मारु नाई उम्र 28 साल निवासी पलाना हला पुराना बस स्टैण्ड, नोखा

रोड पीएस गंगाशहर जिला बीकानेर। कार्यवाही करने वाली टीमः-

1. श्री गोविन्द सिंह चारण पुनि. थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर।

2. श्री सुरेश भादू उनि पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर। 3. श्री सवाई सिंह हैडकानि 46 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।

4. श्री अशोक पाल हैडकानि 3112 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।

5. श्री संपतलाल कानि 2179 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर। 6. श्री सोनू कानि 1749 पीएस कोटगेट जिला बीकानेर।

7. श्री विजय कुमार कानि 873 पीएस कोटगेट बीकानेर।

पुलिस स्टेशन

कोटेगेट

पुलिस थाना नोखा

के साथ

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
08:29