Bikaner Live

जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
soni




बीकानेर में देश के चौथे स्तंभ जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से आरम्भ हुई । कार्यक्रम में बीकानेर के आला अधिकारी इंस्पेक्टर जनरल नीरज के.पवन सम्भागीय आयुक्त ओमप्रकाश,जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अबरार पंवार,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,डेयरी चैयरमेन नोपाराम जाखड़,दलीप पूरी ने शिरकत कर कार्यक्रम को खुश मिजाज बना दिया । इस दौरान जार जिलाध्यक्ष श्याम मारू,राजस्थान पत्रिका सम्पादक राजीव हर्ष, अजीज भुट्टा,धीरज जोशी,राज भोजक ,जीतू बीकानेरी, सुजान सिंह राठौड़,अनिल रावत,निखिल स्वामी, खुशाल सिंह ,सिदार्थ जोशी , मोहन लाल ,केके गौड़, पार्षद शिव कुमार रँगा,अजीज भुट्टा,जया रामपुरिया,कपिला स्वामी ने शॉल ,साफा, माल्यार्पण से उच्चअधिकारियों का स्वागत सत्कार किया ।संसद भृमण पर गए पत्रकारों का उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया ।पत्रकारों को संबोधित करते हुए सम्भागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने कहा कि वे स्वयं इससे जुड़े थे कलम का अपना कुनबा है शब्दो का अपना संसार है कथ्य,तथ्य, नैपथ्य की बात करते हुए कहा कि पत्रकार होना ही बड़ी बात है जो जिले के 26 लाख एवं संभाग के 68 लाख लोगों तक योजनाओं को पहुंचाते हैं । इंस्पेक्टर जनरल ओमप्रकाश ने कहा सकारात्मक रिपोर्टिंग से देश का भविष्य सुधारा जा सकता है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा बीकानेर के पत्रकार सही मायनों में लिखते हैं व शोशल मीडिया पर खबर को खबर की तरह दिखाने से दिन भर का एजेंडा सेट कर देता है । जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पूर्व में जार द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमो की याद साझा करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करते रहने पुलिस व पत्रकार के पेशे को रेल की दो पटरियों के जैसा रिश्ता बताया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने कहा हित चिंतन होना चाहिए वर्तमान में क्राइम के बदलते स्वरूप पर भी कड़ी नजर रखने को आगाह किया । संसद भृमण की जानकारी देते हुए वंहा की बारीकियों को बताते हुए हरीश बी शर्मा ने फकीर के मंच पे राजा बने मेहमान कहते हुए गागर में सागर भर दिया वंही बाबू लाल छंगाणी ने हास्य रस प्रस्तुत करते हुए जोरदार ठहाके लगवाए । इस दौरान जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी व जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लूणकरणसर से श्रेयांस बैद , त्रिभुवन रँगा, विक्रम जगरवाल, रोशन बाफना, अजीम भुट्टा, जीतू बीकानेरी,मुकेश पुनिया,राकेश शर्मा मेड़ता,खुशाल सिंह मेड़तिया, मो अली पठान, मुजबीररह्मान, राकेश आचार्य, राम सहाय हर्ष, सहित शहर के पत्रकारों ने शिरकत की ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
05:33