Bikaner Live

ग्लूकोमा सप्ताह पर निशुल्क ग्लूकोमा स्क्रीनिंग की
soni

बीकानेर 12 मार्च से शुरू हुए ग्लूकोमा सप्ताह के उपलक्ष्य में ,नवज्योति नेत्र संस्थान बीकानेर के सहयोग से स्थानीय रोशनी घर चौराहे पर ग्लूकोमा मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी टीम ने 66 मरीजों की स्क्रीनिंग कर ग्लूकोमा बीमारी के बारे में जागरूकता रखने की सलाह दी,उन्होंने ग्लूकोमा को एक गंभीर बीमारी बताते हुए कहा कि कभी कभी इसके लक्षण नही आते हैं और धीरे धीरे नजर चली जाती है जिसका मरीज को समय पर पता ही नही चलता,इसलिए सभी व्यक्तियों को जो 40 वर्ष से अधिक उम्र के है कम से कम साल में एक बार आंखों की जांच और ग्लूकोमा की जांच अवश्य करवानी चाहिए क्योंकि ग्लूकोमा में जो नजर चली जाती है उसे पुनः नही लाया जा सकता ,इसका केवल रोकथाम ही कर सकते है
स्क्रीनिंग शिविर में सुमन पंवार, किशन मेघवाल और राखी शर्मा आदि ने सहयोग किया और डॉ एस. के. कामरा ने आभार व्यक्त किया।

Author picture

खबर

Related Post

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतया बंद -यातायात व्यवस्था परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को प्रस्थान करें -बीकानेर पुलिस*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group