Bikaner Live

एनआरसीसी में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का हुआ समापन
soni

बीकानेर। 14 मार्च, 2023 । भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बीकानेर के सहयोग से आयोजित दो दिवस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आज समापन हुआ। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के पूर्व, स्कूली विद्यार्थियों हेतु आयोजित वैज्ञानिक प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी, बीकानेर के कक्षा 8, 9 एवं 11 के कुल 59 विद्यार्थियों ने इसमें उत्साही सहभागिता निभाईं। विज्ञान प्रदर्शनी के तहत विद्यार्थियों को संस्थान के विभिन्न विभागों का भ्रमण करवाते हुए अनुसंधान कार्यों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विजय चलाना, प्रबंधक, चलाना हॉस्पिटल,बीकानेर ने विज्ञान दिवस के प्रयोजन को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि संपूर्ण विश्‍व पटल पर मूलभूत परिवर्तन की बात करें तो वैज्ञानिकों का इसमें अकल्पनीय योगदान रहा है। उन्होंने शिक्षा, मानव चिकित्सा आदि में प्रौद्योगिकी के प्रभाव एवं विज्ञान में अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को एनआरसीसी में अनुसंधान गतिविधियों से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर केन्द्र के निदेशक डॉ. आर्तबन्धु साहू ने अनुसंधान के महत्व को समझाते हुए कहा कि विज्ञान के कारण ही हम, यह जान पाए है कि ऊँट-‘औषधि का भण्डार‘ है और इसका बहुआयामी उपयोग है, तथा कैसे अनुसंधान के द्वारा आज भी हम ऊँट की उपयोगिता को प्रासंगिक बनाए रख सकते हैं ? डॉ. साहू ने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में कॅरियर निर्माण की संभावनाओं के बारे में जानकारी दीं।
इस अवसर पर श्रीमती उर्वशी, प्रधानाध्यापिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी ने एनआरसीसी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तहत आयोजित गतिविधियों की सराहना कीं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वेदप्रकाश द्वारा समारोह के तहत की गई गतिविधियों की विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत कीं। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बीकानेर को कार्यक्रम प्रायोजन हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्याम सुंदर चौधरी, वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम सह-समन्वयक ने किया। इस अवसर पर विज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
23:59