Bikaner Live

रेलवे क्लब बीकानेर श्रद्धांजलि सभा राजमाता कर्मचारी और खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि अर्पित…
soni

बीकानेर दिनांक 19 2023 को रेलवे क्लब बीकानेर में शाम 4:00 बजे राजमाता सुशीला कुमारी ठाकुर साहब लोकेंद्र सिंह कालवी प्रह्लाद सिंह जी पंवार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर कर्मचारी नेता विजय सिंह जी चौहान कर्मचारी नेता कार्यशाला बीकानेर में रेलवे कर्मचारियों और खिलाड़ियों बीकानेर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री गजेंद्र सिंह जी सांखला ने सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में राज माता सुशीला कुमार जी के विषय में बताया कि बीकानेर के विकास शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने आमजन की सेवा करने में बहुत बड़ा योगदान रहा।
श्री पुष्पेंद्र सिंह डीजी बीसीएफ ने राजमाता के विषय में विस्तार से बताएं तथा की राजमाता को खेलो एवं शिक्षा के प्रति बहुत ही लगाव था उसी का नतीजा है कि आज बीकानेर शिक्षा में उपलब्ध है श्री रहमत अली फुटबॉलर ने प्रह्लाद सिंह जी पवार के खेल जीवन के विषय में विस्तार से बताया श्री कृष्ण जी उर्फ बबलू ने विजय सिंह जी चौहान कर्मचारी नेता ने विषय में विस्तार से प्रकाश डाला , कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मदन सिंह जी राजवी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल अर्जुन अवॉर्डी ने की ।

श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में खेल एसोसिएशन कर्मचारी और खिलाड़ियों एवं अन्य शहर के गणमान्य सैकड़ों सदस्यों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
जिनमें विशेष रूप से श्री मदन सिंह जी राजवी ,श्री पुष्पेंद्र सिंह सिंह जी डीजी बीएसएफ, मेघ सिंह, रहमत अली ,भंवर सिंह ,गजेंद्र सिंह जी सांखला ,अब्दुल रहमान लोदरा, फू सा राम भादू, प्रभु सिंह बीकानेर ,भैरू रतन जी, नरेंद्र गहलोत, किशन सिंह, शिव प्रकाश, राजेंद्र सिंह पवार ,डीएसटी अरविंद सिंह जी गणेश सिंह, मुकेश मीणा ,भास्कर शर्मा ,विनोद प्रजापत सलीम मोहम्मद प्रह्लाद झा विनय झा के अलावा नन्हे खिलाड़ियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उपरोक्त महान पुण्य विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:41