Bikaner Live

सीएमएचओ ने लखासर पीएचसी का किया निरीक्षण….
soni


बीकानेर, 21 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने मंगलवार को लखासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल की ओपीडी और आईपीडी की जानकारी ली। दवा वितरण एवं जांचों के बारे में जाना और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। डोर टू डोर संपर्क करते हुए शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पुकार अभियान के तहत आयोजित हो रही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि यह बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं। क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की नियमित ट्रेकिंग की जाए। उन्होंने मौसमी बीमारियों के मद्देनजर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।

Author picture

खबर

Related Post

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतया बंद -यातायात व्यवस्था परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को प्रस्थान करें -बीकानेर पुलिस*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group