Bikaner Live

राइट टू हेल्थ बिल- डॉक्टर् संघर्ष समिति बीकानेर का मीरा शाखा भारत विकास परिषद ने किया समर्थन….
soni

बीकानेर राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर संघर्ष समिति बीकानेर द्वारा धरना दिया जा रहा है और इस बिल का विरोध मैं अधिक से अधिक समर्थन जुटाया जा रहा है!


भारत विकास परिषद की अध्यक्ष ऋतु मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद मीरा शाखा मे कम से कम 25 सदस्य चिकत्सक समुदाय से है और चिकत्सको को तो भगवान का दर्जा मिला है और वह अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करते आये है आज वो राइट टू हेल्थ बिल की वजह से संकट का अनुभव कर रहे है की इस बिल कि कारण उनकी कार्य शैली मैं बाधाँ उत्पन्न होगी जिसका की पूरा प्रदेश एवम बीकानेर का चिकित्सा समुदाय प्रदेश मे विरोध प्रदर्शन कर रहा है ।
इस समय छोटे बड़े सभी अस्पताल बंद है सभी पर रोजी रोटी का खतरा हैं तो मरीजो मैं इलाज ना होने का खतरा
ऐसे समय मे मीरा शाखा का प्रत्येक सदस्य आपके साथ है की जल्द से जल्द सरकार आप की समस्याओं को सुनकर आप सभी कि हितों को ध्यान मैं रखते हुए फैसला करे।
आज धरना स्थल पर बैठे हुए चिकित्सकों कों शाखा कि तरफ़ से समर्थन
पत्र दिया गया ।
धरना स्थल पर आज मीरा शाखा प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि चुग मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल छवि गुप्ता रश्मि गुप्ता ललिता कालरा सुनीता चावला अंजू शुक्ला मंजूषा भास्कर ममता सिंह मीरा शाखा कि चिकित्सा क्षेत्र से डॉ दीप्ति वाहल डॉ शैफ़ाली दाधीच डॉ मंजु कच्छावा डॉ गुरजीत क़ौर डॉ इत्ती माथुर डॉ तपस्या चतुर्वेदी डॉ दीपा खत्री डॉ संतोष सुथार डॉ शशि सुथार डॉ निधि राजपुरोहित डॉ निशा चौधरी डॉ स्वेता अग्रवाल आदि उपस्थित रहें।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!