Bikaner Live

“आपके अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूं”- फिल्म संगीत कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में हुआ…
soni

सेवानिवृत्त वायर मैन भवानी शंकर सांखला का हुआ सम्मान 

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान अध्यक्ष मेघराज नागल ने शनिवार  को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज शनिवार की शाम स्थानीय टाउन हॉल में आपके अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूं नृत्य संगीत व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शुरूआत में मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों व कलाकारों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं नंदनी सोलंकी द्वारा गीता श्लोक एवं गणेश वंदना गायी  गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा  रिटायर्ड यूआईटी वायर मैन भवानी शंकर सांखला का संस्था का मोमेंटो प्रतीक चिन्ह, मोतियों की  माला, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेघराज नागल, पूनम मोदी,  कुमार महेश, कमलकांत सोनी, राजेश सांखला, रामकिशोर यादव,नवल दैय्या,प्रंशात सोनी, ओमप्रकाश भाटी, भावना सारस्वत ओलिवर नानक आदि कलाकारों के द्वारा पार्श्वगायक मुकेश, किशोर कुमार, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी के सदाबहार गीतों को गाकर कार्यक्रम में  चार चांद लगाए।  जिसमें कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने मुकेश एवं किशोर कुमार एक से बढ़कर एक गीतों को गाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान शानदार नृत्य, घूमर, डांस सोनिया गहलोत,चंचल बीनावरा,आनंदी सुथार, राजेन्द्र लखोटिया, विशाखा सुथार एवं पुरोहित ने कर तालियां दाद बटोरी। 
 समाज सेवी सुशील यादव, राजस्थानी फिल्मों के निर्माता निर्देशक पूनम मोदी,भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ भाया महाराज,  कमलकांत सोनी, सुनील दत्त नागल, भाजपा नेता अनिल पाहूजा, पदम सिंह नरूका, सलीम भाटी, शिवाजी आहूजा, आनंद सिंह भाटी सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!