Bikaner Live

बीकानेर के भारत गांधी ने जीता नेशनल सिल्वर मेडल…
soni




बीकानेर 26 मार्च। गुरु नानकदेव युनिवर्सिटी अमृतसर में 24 से 26 मार्च तक आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर के भारत गांधी ने टांटिया युनिवर्सिटी से प्रतिनिधित्व करते हुए 95 से 110 केजी भार वर्ग में नेशनल सिल्वर मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया है।


डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी एवं वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच थनंजय सारस्वत ने बताया कि भारत गांधी इसी वर्ष पेनचाक सिलाट फैडरेशन कप और वेस्ट जोन पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी नेशनल चैम्पियनशीप में सिल्वर मेडल जीतने का श्रेय अपनी माताजी श्रीमती वीणा गांधी, कोच धनंजय सारस्वत तथा टांटिया युनिवर्सिटी स्पोर्ट्स डीन सुरजीत सिंह कस्वां सर को दिया है।

भारत गांधी के आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी नेशनल सिल्वर मेडल जीतने पर पेनचाक सिलाट एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसीडेंट महेश कायथ, स्टेट चैयरमैन दिनेश बांगड़, जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट, स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत, राजेश साध, गायत्री चौधरी, शोभा सारस्वत, भंवर पुरोहित, किशनलाल पांडे, सुशील पंचारिया तथा हिमांशु सारस्वत ने प्रसन्नता जताई।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
04:08