Bikaner Live

नेहरू युवा केंद्र
स्वयंसेवकों के चयन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल तक बढ़ाई….
soni


बीकानेर, 28 मार्च। नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर योजनांतर्गत स्वयंसेवकों के चयन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 3 अप्रैल किया गया है।
जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो स्वयंसेवकों का चयन किया जाएगा। चयनित स्वयंसेवकों को 5 हजार रुपए मासिक मानदेय के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के स्वयंसेवक समूह को संगठित करके उनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। स्वयंसेवकों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों व जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाई जाएगी। इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर आपातकाल की परिस्थिति में प्रशासन के सहयोग के लिए स्वयंसेवक समूह को भागीदारी निभानी होगी। इच्छुक प्रार्थी अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र में संपर्क कर सकता है

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
12:22