Bikaner Live

अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित….
soni

बीकानेर, 29 मार्च। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कालू स्थित जगदंबा मेडिकोज एंड जनरल स्टोर एवं देशनोक स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 5 अप्रैल (1 दिन) के लिए तथा विश्वकर्मा गेट के पास स्थित श्री गणपति मेडिकल एजेंसी का अनुज्ञा पत्र 5 एवं 6 अप्रैल (2 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुरानी गजनेर रोड स्थित कुलरिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर, खाजूवाला स्थित गणेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बड़ा बाजार रोड स्थित साईं कृपा मेडिकल स्टोर एवं शिव बाड़ी चौराहा स्थित शिव शक्ति मेडिकल का अनुज्ञा पत्र 5 से 7 अप्रैल (3 दिन) तक तथा नोखा स्थित मूमल मेडिकोज, पुगल रोड स्थित मुस्कान मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं श्री डूंगरगढ़ स्थित के. एल. चौधरी फार्मा का अनुज्ञा पत्र 5 से 9 अप्रैल तक निलंबित किया गया है। इसी प्रकार अंबेडकर सर्किल स्थित, पुष्करणा मेडिकोज, कोलायत स्थित जनता मेडिकल स्टोर, छतरगढ़ स्थित शुभम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, पूगल स्थित महादेव ड्रग एजेंसी, कालू स्थित खंडेवाल मेडिकल हॉल, नोखा स्थित मां कुंजला मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा अर्जुनसर स्थित नेहा मेडिकोज का अनुज्ञा पत्र 5 से 11 अप्रैल तक निलंबित किया गया है।


Author picture

खबर

http://

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
18:55