Bikaner Live

नकली नोट प्रकरण में 04 आरोपी ओर गिरफ्तार
soni



> नकली नोट प्रकरण में वृताधिकारी वृत नगर जिला बीकानेर की बडी कार्यवाही 04

आरोपी ओर गिरफ्तार ।

> गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान जारी ।

प्रकरण का विवरण:- श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर श्री औमप्रकाश



आईपीएस एवं जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम (आईपीएस) द्वारा संगठित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार (आरपीएस) अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशन में श्री नोपाराम भाकर (आरपीएस) वृताधिकारी लूनकरनसर द्वारा मय टीम के 2008000 रूपये की भारतीय जाली मुद्रा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

श्री नोपाराम भाकर वृताधिकारी पुलिस वृत लूणकरणसर को दिनांक 27.03.2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कस्बा लूणकरणसर के वार्ड नम्बर 34 निवासी साहिल पुत्र लियाकत अली ने अपने अन्य साथियों से बड़ी मात्रा में नकली करेन्सी प्राप्त की है तथा उक्त राशि आगे दिल्ली में हवाला में खपाने की फिराक में है। जिस पर श्री नोपाराम भाकर वृताधिकारी पुलिस वृत लूणकरणसर द्वारा टीम गठित की जाकर तुरन्त दबिश देकर अभियुक्त साहिल को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 2008000 रूपये की भारतीय जाली मुद्रा बरामद कर अभियोग दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री दीपचन्द आरपीएस वृताधिकारी वत नगर बीकानेर के सुपुर्द की गई। कार्यवाही:-



उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अनुसंधान अधिकारी श्री दीपचंद आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुवे प्रदीप सारस्वत पुत्र राधाकिशन सारस्वत जाति ब्राहम्ण उम्र साल निवासी वार्ड नम्बर 21 बामनवाली पुलिस थाना लूनकरणसर जिला बीकानेर, संदीप कुमार शर्मा उर्फ सोनू पुत्र बाबूलाल जाति ब्राहम्ण उम्र साल निवासी वार्ड नम्बर 21 चौधरी कॉलोनी पुलिस थाना लूनकरणसर जिला बीकानेर, रामनिवास पुत्र बलराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी जैसा पुलिस थाना लूनकरणसर जिला बीकानेर व राहुल सारस्वत पुत्र कमल किशोर सारस्वत जाति ब्राहम्ण उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 गर्ल्स स्कुल के पास पुलिस थाना कालू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण विस्तृत अनुसंधान जारी ।

कार्यवाही करने वाली टीम:-

1. श्री दीपचंद आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर जिला बीकानेर। 2. श्री गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर।

3. श्री बिरबल सहायक उप निरीक्षक वृत कार्यालय वृत नगर जिला बीकानेर। 4. श्री विनोद कुमार हैडकानि 82 पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर।

5. श्री प्रवीण हैडकानि 138 पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर।

6. श्री सुनील कुमार यादव हैडकानि 182 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर। 7. श्री कपील कुमार कानि 525 वृत कार्यालय वृत नगर जिला बीकानेर।

8. श्री सचित्रवीर कानि 1326 पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर। 9. श्री नरेश कुमार कानि 1290 पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
04:42