पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही
• रायसर गाव में अवैध शराब की दो दुकानो पर कार्यवाही कर 17 पेटी अवैध देशी, अग्रेजी शराब व बीयर जब्त
आरोपी मांगीलाल के कब्जा से 09 पेटी अवैध देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त कर
आरोपी को गिरफ्तार किया गया
• आरोपी प्रहलादसिंह की दुकान से 08 पेटी अवैध देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त आरोपी मांगीलाल से अवैध शराब के संबंध में पुछताछ व अनुसंधान जारी
श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा अवैध शराब के विकय एवं अवैध भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में श्री ईश्वर प्रसाद
पुनि थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किय गया। पुलिस टीम द्वारा बीट क्षेत्र में अवैध शराब के विकय व अवैध भण्डारण के संबंध में आसूचना संकलित कर आज दिनांक 01.04.2023 को दो पुलिस टीमों द्वारा गांव रायसर में अवैध रूप से संचालित हो रही शराब की दो दुकानों पर कार्यवाही करते हुए 06 पेटी अवैध देशी शराब 49 पव्वा अंग्रेजी शराब व 10 कार्टून बीयर जब्त कर एक मांगीलाल आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।
प्रथम कार्यवाही:- दिनांक 01.04.2023 को श्री सुरेशसिंह सउनि मय पुलिस टीम द्वारा गांव रायसर में अवैध रूप से संचालित हो रही शराब की दुकान पर कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब की 03 पेटी, अंग्रेजी शराब के 16 पव्वे व बीयर के 06 कार्टून जब्त कर आरोपी मांगीलाल पुत्र पन्नाराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी रायसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मांगीलाल के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी से अवैध शराब के संबंध में अनुसंधान जारी हैं।
द्वितीय कार्यवाहीः- दिनांक 01.04.2023 को श्री गोविन्दसिंह सउनि मय पुलिस टीम द्वारा गांव रायसर में अवैध रूप से संचालित हो रही शराब की दुकान पर कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब की 03 पेटी अंग्रेजी शराब की 01 पेटी व बीयर के 04 कार्टून जब्त किये गये। आरोपी प्रहलादसिंह पुत्र नारायणसिंह जाति राजपूत निवासी रायसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर पुलिस को देखकर मौका से भाग गया जिसकी तलाश जारी हैं। आरोपी प्रहलादसिंह के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया अनुसंधान व आरोपी की तलाश जारी हैं।
गिरफ्तार शुदा
आरोपी :-
मांगीलाल पुत्र पन्नाराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी
रायसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।
पुलिस टीम :- सर्व श्री ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी सुरेशसिंह सउनि गोविन्दसिंह सउनि शम्भुसिंह सउनि मूलाराम कानि, सत्यनारायण कानि, गणेशाराम डीआर, मिंटू मीणा कानि, पेमाराम कानि ।