बीकानेर, 17 जुलाई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को सर्किट हाउस में आमजन के अभाव अभियोग सुने तथा दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बीकानेर वासियों की प्रत्येक वाजिब समस्या का समयबद्ध निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर प्रकरण प्राप्त होते ही राज्य अथवा जिला स्तरीय अधिकारियों को इनसे त्वरित अवगत करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी इसे लेकर संवेदनशील हैं, तथा जनसमस्याओं के निराकरण की स्थिति की नियमित समीक्षा उच्च स्तर पर की जाती है। इस दौरान शहर तथा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने पानी, बिजली, राजस्व तथा ग्रामीण विकास से संबंधित अपनी समस्याएं उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष रखीं। इस दौरान विभिन्न लोगों ने भाटी से शिष्टाचार मुलाकात भी की।