Bikaner Live

छीनाझपटी करने का आरोपी तुरंत गिरफ्तार
soni

आरोपी से गहनता पूछताछ जारी

घटनाः– दिनांक 29.04.2023 को परिवादी श्री दुर्गा शेखावत ने दर्ज कराया दिनांक 28. 04.2023 को मैं व मेरी मम्मी श्रीमती ब्रहमा कँवर बाजार सामान लेने गये थे । सामान लेने के बाद हमने डूडी मिष्ठान भण्डार जो लालगढ़ रेल्वे स्टेशन के सामने भैरोजी मंदिर वाली गली में एटीएम से 20,000 हजार रूपये निकाले व मेरी मम्मी ने अपने एक काला रंग के लेडीज हैड पर्स में रख लिये । पर्स में पहले से ही 3000 रुपये और रखे थे । जब हम घर जाने के लिए अपनी स्कूटी पर बैठे तो एक लडका मोटर साईकल पर आया व मेरे देखते ही देखते मेरी मम्मी के हाथ से हैड पर्स छीन कर रामपुरा बस्ती की गलियों में मोटर साइकिल से भाग गया इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री सुरेश कुमार सउनि के द्वारा शुरू किया गया ।

टीम व कार्यवाहीः- लगातार हो रही चोरी / नकबजनी व लुट की वारदात को देखते हुए थाना स्तर पर श्री सुरेश कुमार सउनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया व सउनि ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रूपये के पर्स को छीन कर ले जाने वाले युवक बिलाल को आज गिरफतार किया । जिसमें अनुसंधान जारी है ।

गिरफतार शुदा मुल्जिमः- 01. बिलाल पुत्र मोहम्मद शाबिर जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 2 डूंडी मिष्ठान भण्डार के सामने पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

कार्यवाही करने वाली टीम:-

1. श्री सुरेश कुमार सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

2. श्री कलवीर कानि 2077 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

3. श्री अमरसिंह कानि 414 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर । 4. श्री अशोक डीआर कानि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
22:51