Bikaner Live

मोबाइल छीना झपटी और चोरी के मामलों का पर्दाफाश करते हुए गजनेर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार
soni

बीकानेर। शहर में बार बार हो रही मोबाइल छीना झपटी और चोरी के मामलों का पर्दाफाश करते हुए गजनेर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों से पांच-दस नहीं बल्कि करीब डेढ़ सौ मोबाइल चोरी व छीना झपटी के मामलों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार युवक 22 वर्षीय शेराराम उर्फ राहुल पुत्र नायक निवासी डेह हाल किशनायत ढ़ाणी गजनेर और दूसरा 23 वर्षीय किशनासर निवासी श्रवणराम नायक है। दरअसल, पुलिस को एक मई को चौखूंटी फाटक के पास रहने वाले अमन अजमल भोख ने मामला दर्ज कराया कि उसका मोबाइल कुछ महीने पहले दो लड़कों ने गजनेर के पास छीन लिया था। तीन महीने बाद एक रिश्तेदार हेमराज कुमावत ने बताया कि दो लड़के इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं और चोरी हुए मोबाइल बेचते भी हैं। इन दोनों के ही नाम बताए गए थे। इस पर मामले की छानबीन हेड कांस्टेबल अंकित कुमार को दी गई। लंबे समय से इन दोनों का पीछा किया गया। अब हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की गई तो पुलिस के होश उड़ गए। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शेराराम ने शहर में विभिन्न स्थानों पीबीएम के नजदीक, के. ई. एम. रोड़, रानीबाजार, गंगाशहर रोड़, सब्जी मण्डी रोड व अन्य स्थानों पर करीब 70-80 मोबाईल छीने हैं। जोधपुर के बाप इलाके में रामदेवरा जा रहे जातरूओं के मोबाईल चोरी किए हैं। इसके अलावा यहां भी मोबाइल छीनने की करीब 60-70 वारदातें स्वीकार की है। उसके साथ श्रवणराम व अन्य युवक थे। जिनकी तलाश की जा रही है। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर छीने गए व चोरी किए मोबाईल की बरामदगी की जायेगी। इस कार्रवाई को अंजाम देने वालों में गजनेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल केसरराम, पंकज, जोगाराम, पवन कुमार की भूमिका रही।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
07:31