Bikaner Live

हनुमानगढ़ में वायुसेना का मिग-21 क्रैश:घर पर गिरा फाइटर जेट, 3 महिलाओं की मौत
soni

राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायुसेना का मिग-21 क्रैश:घर पर गिरा फाइटर जेट, 3 महिलाओं की मौत; पायलट पैराशूट से कूदकर बचा मृतकों के नाम बशोकौर (45), बंतो (60) और लीला देवी (55) हैं। पायलट राहुल अरोड़ा (25) ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्हें सूरतगढ़ भेजा गया है।

एयरफोर्स ने बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था और सूरतगढ़ के करीब क्रैश हो गया। पायलट को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

जिस घर पर क्रैश, उसके बगल के मकान की छत भी गिरी


एयरफोर्स ने बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था और सूरतगढ़ के करीब क्रैश हो गया। पायलट को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

जिस घर पर क्रैश, उसके बगल के मकान की छत भी गिरी

हादसे में सरोज (18, विमला (19) और वीरपाल कौर (32) घायल हुई हैं। मिग-21 क्रैश के बाद हुए धमाके से पड़ोस के एक दूसरे मकान की छत गिर गई। इस मकान में रहने वाली महिला को भी चोटें आई हैं।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
01:37