Bikaner Live

व्हे परमिएट पाउडर मिलाकर तैयार कर रहे थे गाढ़ा दूध 1600 लीटर दूध करवाया नष्ट, पाउडर के 65 कट्टे सीज
soni

देर रात बम्बलू गांव में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही

व्हे परमिएट पाउडर मिलाकर तैयार कर रहे थे गाढ़ा दूध

1600 लीटर दूध करवाया नष्ट, पाउडर के 65 कट्टे सीज

शुद्ध के लिए युद्ध

बीकानेर, 9 मई। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार बीती रात बम्बलू गांव में एक घर में चल रही डेयरी पर खाद्य सुरक्षा दल ने कार्यवाही की। यहां व्हे पाउडर को पानी मिले दूध में मिलाकर उसे गाढ़ा कर सप्लाई के लिए तैयार किया जा रहा था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि विभाग के दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, राकेश गोदारा व श्रवण कुमार वर्मा ने सोमवार रात 9:30 बजे बम्बलू गांव के एक घर में चल रही डेयरी पर छापा मारा। बताने को डेयरी मालिक के पास एक पिकअप गाड़ी है जिसमें वह गांव से अलग-अलग बाडों से दूध इकट्ठा कर विभिन्न डेयरियों को आपूर्ति करता है। 

लेकिन इस बीच पानी मिले दूध में व्हे परमिएट पाउडर मिलाकर उसे गाढ़ा किया जाता था और ऊंचे दाम में विभिन्न डेयरियों को सप्लाई किया जा रहा था। मौके पर ही 40 केन में 1600 लीटर दूध पाया गया जिसे तुरंत नष्ट करवाया गया। 25-25 किलो के व्हे पाउडर के 65 कट्टों को सीज कर दिया गया। दोनों के नमूने एकत्र कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। देर रात 2:00 बजे तक कार्यवाही जारी रही। डॉ  अबरार ने बताया कि व्हे पाउडर हो, पानी हो या कोई अन्य पदार्थ,  दूध में किसी भी प्रकार का अन्य पदार्थ मिलाना मिलावट की श्रेणी में आता है और खाद्य सुरक्षा मानकों अनुसार विधिवत कार्यवाही की जाती है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
20:38