Bikaner Live

बाबा रामदेव गोशाला में चल रही भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
soni

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू

बाबा रामदेव गौशाला लखासर मैं चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज पांचवा दिवस कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गिरधारी लाल जी महिया ने गोशाला मे पांच लाख रूपए की टीन शेड बनाने की पावन घोषणा की ।कथा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गौ माता के जयकारे से गुंजायमान हो गया कथा व्यास परम श्रद्धेय श्री बालाजी सेवा धाम पीठाधीश्वर अनंत विभूषित महामंडलेश्वर श्री बजरंग दास जी महाराज एवं गौशाला कमेटी के सूरजमल सिंह जी नीमराणा महेंद्र सिंह जी मदन सिंह राठौड़ एवं पूरी कमेटी के द्वारा लोकप्रिय विधायक को दुपट्टा माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया अगसर सिंह गो सेवक ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत , पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत पुंदलसर भाजपा के हेमनाथ जाखड़ भवानी शंकर एवं अनेक जगहों से पधारे अतिथियों का सम्मान किया गया। भारी संख्या में भक्ति माई माताएं भामाशाह गौ भक्त पधारे ।आसपास के गांव व इलाके में बसों की सुंदर व्यवस्था की गई है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
07:41