Bikaner Live

कला वर्ग में 12वीं में महिला मंडल स्कूल के विद्यार्थियों का परचम….
soni

बीकानेर। श्री बीकानेर महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं का कला संकाय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
हर साल की भांति इस बार भी श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं आर्ट्स संकाय में अपना परचम लहराया। शाला निदेशक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शाला के विद्यार्थियों जिया सोलंकी 91%, नंदिनी परिहार 90.2%, हंसिका जांगिड़ 89.8%, हर्षिता कंवर 89%, गुंजन भाटी 85.8%, उजमा खान 83%, असमा खान 82.6%, ईशा सिसोदिया 82.4%, खुशी तंवर 82.4%, दिव्या गहलोत 79.4, रूमेजा अली 78.2%, माहिन फातिमा 75.2% अंक हासिल किए। राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में लगातार चल रही टेस्ट सीरीज, मैनेजमेंट एवं शिक्षिको की मेहनत के चलते एकबार फिर परिणाम शानदार रहा। राठौड़ ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
06:39