सामाजिक कार्यकर्ताओं को क्यों किया जा रहा नजर अंदाज – बजरंग सोनी
बीकानेर।बीकानेर शहर में एक ओर सीओ कार्यालय खुलने व मुक्ता प्रसाद नगर में पुलिस थाना खुलने की राज्य सरकार द्वारा सौगात देने पर यहां के कुछ राजनैतिक दल वाह-वाही लूटने ओर राजनैतिक लाभ के चलते यहां के सरकारी मंत्री के नाम भले की चढ़ जाए मगर पिछले कुछ सालों से इस मांग को लेकर सरकारों से खोलने के लिए लम्बी लड़ाई निश्वार्थ भाव से लड़ने वाले शहर के दो सामाजिक कार्यकर्ताओ को नजर अंदाज करने की क्या आवश्यकता पड़ रही है।
सामाजिक कार्यकर्त्ता चौरूलाल सुथार और ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। गंगाशहर में सीओ कार्यालय खुलने की बधाई देते हुए टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंग सोनी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह शहर की जनता के महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि लगभग पिछले आठ वर्षों से अधिक समय से चाहे राजस्थान का पुलिस हैड क्वाटर हो या गृह मंत्रालय हो, कानून मंत्रालय हो, पुलिस महानिदेशक कार्यालय , आईजी,डीआईजी, अधीक्षक कार्यालय हो या अनेको बार समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हो चूका है की बीकानेर के हर क्षेत्र के हित के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने वालो में सामाजिक क्षेत्र के दो नाम सर्व विदित रहे है जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता चौरूलाल सुथार एवं ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ज्ञात हो कि हाल ही में सरकार के द्वारा गंगाशहर मे एक सीओ पद का सृजन व मुक्ता प्रसाद नगर मे नया थाना बनाने की घोषणा की गई थी, जन संख्या का घनत्व, पुलिस नफ़री की कमी, दो सीओ पर वर्कलोड थानो के कार्य क्षेत्रो की दुरीमय पूर्ण शहर के नक़्शे सहित भदौरिया व सुथार लगातर लड़ते रहें हैं ओर आखिर अभी गंगाशहर में सीओ कार्यालय व मुक्ता प्रसाद थाना बन ही गए ।