श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा ने आज विजय जुलूस निकाला जिसमें जगह-जगह पर स्वागत हुआ समर्थक में काफी उत्साह देखने को मिला ।
इससे पहले मनीष लाम्बा देशनोक में करणी माता के मंदिर में धोक लगाई और वहां से सीधे गंगाशहर करणी माता मंदिर से अपनी विजय रैली रवाना करी जो गंगाशहर गोगा गेट सोनारों की गवाड जस्सूसर गेट होते हुए मुक्ता प्रसाद गई। जस्सूसर गेट पर सराफा समिति ने जोरदार स्वागत किया।
*बीकानेर स्वर्णकार समाज चुनाव*
~ भव्य होगा ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह ~
अध्यक्ष पद जीतने के बाद मनीष लांबा का शपथ ग्रहण भव्य स्तर पर हो सकता हैं जिसमे बीकानेर के सांसद विधायक, स्वर्णकार समाज के नेताओ व पूरे भारत की स्वर्णकार इकाइयों को जिला अध्यक्षों को बुलाया जाना प्रस्तावित हैं।शपथ ग्रहण मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन या स्टेडियम में हो सकता हैं। यह जानकारी शिव नारायण मौसूण ने कही। शपथ ग्रहण के बाद लांबा अपनी कार्यकारिणी की टीम चुनेंगे जो समाज में विकास के अधूरे कार्य पड़े हैं उन्हें जल्द ही पूरा करने का प्रयास करेंगे। बीकानेर में स्वर्णकार प्रेस क्लब कार्यकारिणी टीम बनाने का विचार किया जा रहा हैं। जो समाज की समस्या हैं वो होने वाले अध्यक्ष से जल्द पूरा करने की मांग करेंगे।
*-द्वारका प्रसाद सोनी (RPS पत्रकार)*